Tokyo Olympics में भारतीय महिला टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा और ग्रुप ए में जर्मनी ने उन्हें 2-0 से हराया। इससे पहले शुरूआती मैच में भारतीय टीम को नीदरलैंड्स ने 5-1 से हराया था। ग्रुप ए से भारतीय टीम के क्वार्टरफाइनल की राह अब काफी मुश्किल हो गई है।
पहले क्वार्टर में जर्मनी की तरफ से 12वें मिनट में नाइके लॉरेंज ने पहला गोल किया और हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त कायम रही। हालाँकि भारतीय टीम को पेनल्टी स्ट्रोक की बदौलत गोल करने का बेहतरीन मौका मिला था, लेकिन वहां गोल नहीं हो सका।
तीसरे क्वार्टर में जर्मनी की ऐनी स्क्रॉडर ने 35वें मिनट में एक और गोल किया और इसके बाद भारतीय टीम को वापसी का कोई मौका नहीं मिला।
30 जुलाई को भारत का अगला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ होगा और वहां टीम का जीतना बेहद जरूरी है। ग्रुप ए में फ़िलहाल नीदरलैंड्स और जर्मनी 2-2 जीत के साथ टॉप पर है, वहीं ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड 1-1 जीत के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर है। इन टीमों के अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम भी ग्रुप ए का हिस्सा है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने लगातार दो जीत हासिल की है और टॉप पर हैं।