भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 1980 के बाद पहली बार पदक की उम्मीद बढ़ी

Hockey - Olympics
Hockey - Olympics

Tokyo Olympics में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराया और सेमीफाइनल में 3 अगस्त को उनका सामना बेल्जियम के खिलाफ होगा।

भारतीय टीम ने इससे पहले आखिरी बार 1980 में स्वर्ण पदक जीता था और 1972 में आखिरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। 1980 ओलंपिक्स में सेमीफाइनल मुकाबले नहीं खेले गए थे और टॉप 2 टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया था। 2020 ओलंपिक्स में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने से 1980 के बाद पहली बार पदक की उम्मीदें बढ़ गई है।

मैच के पहले क्वार्टर में भारत की तरफ से सातवें मिनट में दिलप्रीत सिंह और दूसरे क्वार्टर में 16वें मिनट में गुरजंत सिंह ने गोल करके टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। पहले हाफ के बाद तीसरे क्वार्टर के अंत में ग्रेट ब्रिटेन ने वापसी की कोशिश की और 45वें मिनट में सैमुएल वॉर्ड ने गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया, लेकिन चौथे क्वार्टर में हार्दिक सिंह ने 57वें मिनट में गोल करके भारतीय टीम की जीत निश्चित कर दी।

पहले क्वार्टरफाइनल में जर्मनी ने अर्जेंटीना, दूसरे क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स और तीसरे क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम ने स्पेन को हराया था। पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामना जर्मनी के खिलाफ होगा।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant