Tokyo Olympics में हॉकी के ग्रुप ए के मैच में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर तीसरी जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने ग्रुप ए में इससे पहले न्यूजीलैंड को 3-2 और स्पेन को 3-0 से हराया था। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 7-1 से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया ने 4 में से लगातार 4 मैच जीतकर पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया था।मैच के पहले और दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और हाफ टाइम के बाद स्कोर 0-0 था। तीसरे क्वार्टर के 43वें मिनट में भारत के वरुण कुमार ने टीम के लिए पहला गोल किया। हालाँकि चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ही 48वें मिनट में माइको कैसेला ने अर्जेंटीना के लिए बराबरी वाला गोल किया।जब लग रहा था कि मैच बराबरी पर छूटेगा, तभी 58वें और 59वें मिनट में विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके भारतीय टीम को एकतरफा जीत दिला दी।ग्रुप ए के आखिरी मैच में भारतीय टीम का सामना 30 जुलाई को मेजबान जापान के खिलाफ होगा और टीम इंडिया एक और जीत के साथ क्वार्टरफाइनल की तरफ बढ़ना चाहेगी।Late goals from Vivek Sagar Prasad and Harmanpreet Singh help India beat Rio 2016 gold medalists Argentina 3-1💥With that India seal the second spot in Pool A and secure a place in the Quarter-Finals 🤩#ARGvIND #Cheer4India #TeamIndia #IND #Hockey #Olympics #Tokyo2020 pic.twitter.com/dcVwayjiNk— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 29, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका