Tokyo Olympics - भारतीय महिला हॉकी टीम की लगातार तीसरी हार, क्वार्टरफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics में भारतीय महिला टीम को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा और ग्रुप ए में ग्रेट ब्रिटेन ने उन्हें 4-1 से हराया। इससे पहले भारत को नीदरलैंड्स ने 5-1 और जर्मनी ने 2-0 से हराया था। ग्रुप ए से भारतीय टीम के क्वार्टरफाइनल की राह लगभग असंभव हो गई है।

मैच के पहले क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन की हैना मार्टिन ने दूसरे ही मिनट में पहले गोल कर दिया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में उन्होंने 19वें मिनट में दूसरा गोल किया। भारत की तरफ से दूसरे क्वार्टर में शर्मीला देवी ने 23वें मिनट में गोल किया और हाफ टाइम के समय स्कोर 2-1 था। तीसरे क्वार्टर में ग्रेट ब्रिटेन की लिली ओसले ने 41वें और चौथे क्वार्टर में ग्रेस बाल्सडन ने 57वें मिनट में गोल करके टीम को एकतरफा जीत दिला दी।

क्वार्टरफाइनल में प्रवेश के लिए भारतीय टीम को आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले दो मैच में जीत हासिल करनी होगी और साथ ही ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ आखिरी मैच में आयरलैंड को हारना होगा।

दूसरी तरफ पुरुष हॉकी में भारतीय टीम का क्वार्टरफाइनल में पहुंचना लगभग तय है और उन्होंने अभी तक तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की है।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant