Create

भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, पहली बार ओलंपिक्स सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics में भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय टीम ने क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 3 बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए यह हार एक बहुत बड़ा झटका है। सेमीफाइनल में भारत का सामना अर्जेंटीना के खिलाफ 4 अगस्त को होगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार 5 जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था, वहीं भारतीय टीम ने आखिरी दो मैच में जीत हासिल कर ग्रुप ए की चौथी टीम के तौर पर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह जीत भारतीय महिला हॉकी इतिगास की सबसे बड़ी जीत में शामिल हो गई है। इससे पहले कल भारतीय पुरुष टीम ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

मैच का एकमात्र गोल 22वें मिनट में भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने किया और उसी से मैच का फैसला हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इसके बाद बराबरी वाला गोल नहीं कर सकी और उन्हें एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

इससे पहले अर्जेंटीना ने क्वार्टरफाइनल में जर्मनी को 3-0 से हराया था और सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। तीसरे क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स का सामना न्यूजीलैंड और चौथे क्वार्टरफाइनल में स्पेन का सामना ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ होगा।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment