Tokyo Olympics के महिला हॉकी सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने भारत को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम का सामना अब कांस्य पदक के लिए 6 अगस्त ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ होगा। भारतीय टीम ने मैच में एक समय 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन अर्जेंटीना ने वापसी करते हुए लगातार दो गोल किये और जीत हासिल की।भारत की तरफ से मैच के दूसरे ही मिनट में गुरजीत कौर ने गोल करके भारत को बढ़त दिला दी, लेकिन नोएल बरियोनुएवो ने 18वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। हाफ टाइम के समय स्कोर 1-1 था। तीसरे क्वार्टर में बरियोनुएवो ने 36वें मिनट में एक और गोल करके अर्जेंटीना को बढ़त दिला दी और उसके बाद भारतीय टीम बराबरी वाला गोल नहीं कर सकी। पहले सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स ने ग्रेट ब्रिटेन को 5-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जहाँ उनका सामना स्वर्ण पदक के लिए अर्जेंटीना के खिलाफ होगा। A spirited performance from the Indian Women's Team but we go down fighting against Argentina. 💔#ARGvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/PsJZhyjwnQ— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 4, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका