टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड में भारत के नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। नीरज अपने ग्रुप में टॉप पर रहे, लेकिन फाइनल में नीरज को एक बहुत बड़ी चुनौती मिल सकती है पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो के एथलीट अरशद नदीम से जो अपने ग्रुप में टॉप पर रहे। ऐसे में खेल प्रेमी उत्साहित हैं कि सालों बाद ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के बीच इस तरह मुकाबला होने वाला है। भारत के शिवपाल सिंह फाइनल में जगह बनाने से चूक गए।
नीरज vs नदीम
जैवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन के लिए दो ग्रुप बनाए गए जिनमें ग्रुप ए में भारत के नीरज चोपड़ा थे। नीरज ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंककर डायरेक्ट क्वालिफिकेशन के 83.50 मीटर लाईन को पार कर लिया और ग्रुप में टॉप पर रहकर फाइनल में जगह बना ली। नीरज ने ग्रुप ए में बाजी मारी तो पाकिस्तान के नदीम ने ग्रुप बी में अपना जलवा दिखाया। नदीम ने पहले प्रयास में 78.50 मीटर दूरी पर जैवलिन फेंका, लेकिन दूसरे थ्रो में अरशद नदीम ने 85.16 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर फाइनल में जगह बना ली और ग्रुप बी में टॉप पर रहे। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि फाइनल में नीरज बनाम नदीम का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
कौन हैं अरशद नदीम
नीरज चोपड़ा की तरह ही नदीम साल 1997 की पैदाइश हैं और पाकिस्तान के पंजाब के खनेवाल जिले के रहने वाले हैं। नदीम शुरुआत से ही क्रिकेट के शौकीन थे और स्टेट लेवल पर भी ये खेल उन्होंने खेला है। नदीम ने 2015 में ही जैवलिन थ्रो को बतौर करियर चुना और धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आ गए। साल 2018 एशियाई खेलों में 80.75 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता था , इसी मुकाबले में नीरज चोपड़ा को गोल्ड मिला था। नदीम का पर्सनल बेस्ट थ्रो 86.38 मीटर का है और 2021 की विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में भी वो चौथे स्थान पर डटे भारत के नीरज चोपड़ा से थोड़ा पीछे 7वें नंबर पर हैं।
एक पोडियम पर होंगे भारत-पाक?
अब दोनों देशों के खेल प्रेमी चाह रहे हैं कि जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज और नदीम दोनों ही पदक जीत लें और दोनों ही पोडियम पर साथ खड़े हों तो नजारा ही कुछ और होगा। अब तक सिर्फ हॉकी में ये देखने को मिला है जब आखिरी बार 1972 म्यूनिख ओलंपिक में पाकिस्तान को सिल्वर तो भारत को कांस्य पदक मिला था। हम भी उम्मीद करेंगे कि दोनों देशों के खिलाड़ी मेडल लाएं, लेकिन भारत का मेडल सोने का हो और ये मुकाबला होगा 7 अगस्त को।