इजराइल नें टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। जिमनास्ट आर्टेम डोल्गोपैट ने पुरुषों की फ्लोर एक्सर्साइज (Floor Exercise) के फाइनल में ये पदक जीता। विजेता सेरेमनी में पोडियम पर जब गोल्ड पहने आर्टेम के देश इजराइल का राष्ट्रीय गान बजा तो उसकी धुन सुनकर भारतीय खेल प्रेमी चौंक गए और ट्विटर पर फिल्म संगीतकार को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
'मेरा मुल्क, मेरा देश' गाने से मिलती है धुन
दरअसल इजराइल के राष्ट्रीय गान की धुन साल 1996 में आई अजय देवगन की फिल्म के गाने मेरा मुल्क, मेरा देश की धुन से मिलती है। इस फिल्म में संगीत दिया था अपने कॉपी करने के स्टाईल के लिए मशहूर संगीतकार अनू मलिक ने। बस फिर क्या था, भारतीयों ने अनू मलिक को संगीत कॉपी करने का गोल्ड मेडल दे दिया।
एक ट्विटर यूजर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अनू मलिक ने बहुत मेहनत करके ऐसे देश का राष्ट्रीय गान कॉपी करने के लिए चुना जिसकी पोडियम पर गोल्ड मेडल के साथ जीतने की उम्मीद कम हो, ताकि न कभी उस देश का राष्ट्रीय गान बजे और न कभी किसी को कुछ पता चले। ट्वीट में इजराइल की जीत की कम और अनू मलिक की बात ज्यादा हो रही थी।
इजराइल के ओलंपिक इतिहास का दूसरा गोल्ड
आर्टेम ने जिमनास्टिक में इजराइल को उसके ओलंपिक इतिहास का दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। इससे पहले साल 2004 के एथेंस ओलंपिक खेलों में इजराइल को सेलिंग में उसका पहला गोल्ड मेडल मिला था। आर्टेम की जीत पर उनके देश के प्रधानमंत्री ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान उन्हें फोन करके बधाई दी। टोक्यो ओलंपिक में इजराइल ने दो कांस्य पदक भी जीते हैं । एक पदक ताईक्वांडों में महिला 49 किलोग्राम के मैच में अविशाग सैमबर्ग ने जीता तो दूसरा मेडल जूडो मिक्स्ड टीम मुकाबले में इडराइल के नाम रहा।