Tokyo Olympics में भारत की कमलप्रीत कौर महिला डिस्कस थ्रो में पदक जीतने से चूक गईं। क्वालिफिकेशन राउंड में दूसरा स्थान हासिल करने वाली कमलप्रीत कौर ने फाइनल में 12 एथलीट में छठा स्थान हासिल किया। कमलप्रीत ने भारत की तरफ से डिस्कस थ्रो में ओलंपिक्स का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन टॉप 3 में जगह नहीं बना सकीं।
कमलप्रीत कौर ने अपने 6 प्रयास में 63.70 मी की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की। पहले तीन थ्रो में कमलप्रीत कौर ने 61.62 मी और 63.70 मी की दूसरी हासिल की, वहीं उनका दूसरा प्रयास डिसक्वालिफाई कर दिया गया था। पहले तीन प्रयास के बाद टॉप आठ में जगह बनाने के बाद कमलप्रीत ने आखिरी तीन प्रयास में उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं किया और उनके दो प्रयास असफल रहे एवं पांचवें प्रयास में उन्होंने 61.37 मी की दूरी हासिल की थी।
यूएसए की वालारी ऑलमैन ने 68.98 मी की दूरी के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। जर्मनी की क्रिस्टेन पुडेन्ज़ ने 66.86 मी की दूरी के साथ रजत और क्यूबा की यामे परेज़ ने 65.72 मी की दूरी के साथ कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया। 2012 और 2016 ओलंपिक्स की स्वर्ण पदक विजेता क्रोएशिया की सैंड्रा परकोविच इस बार चौथे स्थान पर रहीं और पदक से चूक गईं।