Tokyo Olympics - शूटिंग में भारत की आखिरी उम्मीद भी खत्म, 50 मी राइफल 3 पोजीशन क्वालिफिकेशन में संजीव राजपूत और ऐश्वर्य तोमर बाहर

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics के शूटिंग इवेंट में भारत के पदक जीतने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। 50 मी राइफल 3 पोजीशन में भारत के संजीव राजपूत और ऐश्वर्य तोमर क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गए हैं। क्वालिफिकेशन राउंड में 39 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें ऐश्वर्य तोमर 21वें और संजीव राजपूत 32वें स्थान पर रहे।

ऐश्वर्य तोमर ने नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग राउंड में क्रमशः 397, 391 और 379 के स्कोर के साथ कुल मिलाकर 1167 अंक हासिल किये, लेकिन टॉप आठ में जगह बनाने के लिए उन्हें कम से कम 1176 अंक हासिल करने थे। दूसरी तरफ संजीव राजपू का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उन्होंने नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग राउंड में क्रमशः 387, 393 और 377 के स्कोर साथ कुल मिलाकर सिर्फ 1157 अंक हासिल किये।

टॉप 8 में ROC के सर्जी कैमेन्स्की (1183), चीन के चैंगहोन्ग झैंग (1183), नॉर्वे के जॉन हर्मन हेग (1181), सर्बिया के मिलेंको सेबिच (1180), क्रोएशिया के मिरान मारिसिच (1178), यूक्रेन के सेरही कुलिश (1178), क्रोएशिया के पीटर गोरसा (1176) और बेलारूस के यूरी शेरबटसेविच (1176) ने क्वालीफाई किया।

शूटिंग में भारत को एक से ज्यादा पदक की उम्मीद थी, लेकिन एक भी पदक का न आना निराशाजनक और चौंकाने वाला रहा। अब 2024 के ओलंपिक्स में शूटर्स से एक बार फिर पदक की आस रहेगी।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links