Tokyo Olympics के टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में भारत की मनिका बत्रा ने तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। दूसरे राउंड में मनिका बत्रा ने यूक्रेन की मार्गरिटा पेसोट्स्का को सात सेट तक चले मुकाबले में 11-4, 11-4, 7-11, 10-12, 11-8, 5-11, 7-11 से हराया। तीसरे राउंड में मनिका का सामना ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के खिलाफ होगा। मनिका बत्रा ओलंपिक सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनीं। दूसरी तरफ से पुरुष सिंगल्स में जी.साथियान को हांगकांग के लैम सिउ-हैंग ने सात सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 11-7, 7-11, 4-11, 5-11, 11-9, 12-10, 11-6 से हराया। साथियान एक समय 3-1 से आगे चल रहे थे, लेकिन अगले तीन सेट गंवाकर ओलंपिक से बाहर हो गए।महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में सुतीर्था मुखर्जी का सामना पुर्तगाल की फू यू के खिलाफ होगा। पुरुष सिंगल्स में अचंत शरत कमल का सामना दूसरे राउंड में टियागो अपोलोनिया के खिलाफ होगा।गौरतलब है कि मिक्स्ड डबल्स के राउंड ऑफ 16 में अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा को चीनी ताइपे के लिन युन-जू और चेंग आई-चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हराया था।What a brilliant win for Manika Batra as she came back from 2-0 down to win 4-3 against 🇺🇦’s Margaryta Pesotska in the decider and advance to the Round 3 of the #TableTennis - Women’s Singles event at #Tokyo2020 🏓 🤩#IND #TeamIndia #Olympics pic.twitter.com/LlvENVhVIO— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 25, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका