Tokyo Olympics के टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में भारत की मनिका बत्रा को तीसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा है और उनका अभियान इसी के साथ समाप्त हो गया। ऑस्ट्रिया की 10वीं वरीयता प्राप्त सोफिया पोलकानोवा ने मनिका बत्रा को 4-0 से हराया। मैच का स्कोर 11-8, 11-2, 11-5, 11-7 रहा।कल दूसरे राउंड में मनिका बत्रा ने यूक्रेन की मार्गरिटा पेसोट्स्का को सात सेट तक चले मुकाबले में 11-4, 11-4, 7-11, 10-12, 11-8, 5-11, 7-11 से हराया था और ओलंपिक सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनी थीं। हालाँकि तीसरे राउंड में वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन दोहरा नहीं सकी और ऑस्ट्रिया की खिलाड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।टेबल टेनिस में भारत की एकमात्र उम्मीद अब पुरुष सिंगल्स में अचंत शरत कमल हैं, जिनका सामना तीसरे राउंड में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के मा लॉन्ग के खिलाफ होगा।Manika Batra’s #Tokyo2020 campaign comes to an end as she loses to the 10th seed, Austria’s Sofia Polcanova in straight sets in Round 3 🏓 🇮🇳 Hard luck Manika, as the opponent was at her very best and very ruthless. #TableTennis #IND #TeamIndia #Olympics pic.twitter.com/VEKJQ060WU— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 26, 2021Tokyo Olympicsनौकायन (सेलिंग) में भारत के विष्णु सर्वानन ने कल पुरुष लेजर इवेंट के पहले रेस में 14वां स्थान हासिल किया था। आज दूसरे रेस में वह 20वें और तीसरे रेस में 24वें स्थान पर रहे। भारत की नेत्रा कुमानन ने कल महिला लेजर रेडियल के दो रेस में क्रमशः 33वां और 16वां स्थान हासिल किया था और आज तीसरे रेस में वह 15वें और चौथे रेस में 40वें स्थान पर रहीं।Tokyo Olympics पदक तालिका