Tokyo Olympics - शूटिंग 25मी पिस्टल क्वालिफिकेशन के पहले दिन मनु भाकर पांचवें स्थान पर, राही सरनोबत की राह मुश्किल

Shooting - Olympics
Shooting - Olympics

Tokyo Olympics में शूटिंग के 25मी पिस्टल के क्वालिफिकेशन के पहले दिन भारत की मनु भाकर पांचवें और राही सरनोबत 25वें स्थान पर रही। दूसरे दिन क्वालिफिकेशन में अच्छा प्रदर्शन करके मनु भाकर मेडल के फाइनल इवेंट के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगी, वहीं राही सरनोबत के लिए अब राह बेहद मुश्किल है।

मनु भाकर ने पहले 97, 97, 98 के शॉट के साथ 292 अंक हासिल किये। दूसरे दिन मनु की कोशिश रैपिड राउंड के बाद फाइनल राउंड में जगह बनाने पर होगी। गौरतलब है कि 44 शूटर्स में से सिर्फ टॉप 8 ही मेडल इवेंट में जाएंगी। राही सरनोबत ने हालाँकि निराश किया और 96, 97, 94 के शॉट के साथ उन्होंने सिर्फ 287 अंक हासिल किये। पहले स्थान पर सर्बिया की ज़ोराना अरुनोविच रहीं, जिन्होंने 100, 97, 99 के शॉट के साथ 296 अंक हासिल किये।

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

शूटिंग में अब भारत की सारी उम्मीदें 25 मी पिस्टल में मनु भाकर, 50 मी राइफल 3 पोजीशन में अंजुम मौदगिल एवं तेजस्विनी सावंत और संजीव राजपूत एवं ऐश्वर्य तोमर के ऊपर ही है। शूटिंग में अभी तक भारत का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रहा है और यह बेहद चिंता का विषय है।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links