Tokyo Olympics - शूटिंग 25m पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हुईं मनु भाकर और राही सरनोबत 

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics में शूटिंग के 25मी पिस्टल में भारत की मनु भाकर और राही सरनोबत फाइनल राउंड में नहीं पहुंच सकीं और क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गईं। पहले दिन क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रहने वाली मनु भाकर सिर्फ 2 अंकों से टॉप 8 में प्रवेश करने से चूक गईं और उनके 2020 ओलंपिक में पदक की उम्मीदें भी इसी के साथ खत्म हो गई।

मनु भाकर ने कल पहले राउंड में 292 अंक हासिल किये थे और आज उन्होंने रैपिड राउंड में 290 अंक हासिल किये। टॉप 8 में जगह बनाने के लिए मनु को कुल मिलकार 584 अंकों का आंकड़ा छूना था, लेकिन वह 582 अंक ही हासिल कर सकीं और 15वें स्थान के साथ उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी टूट गई। रैपिड राउंड के सीरीज 1 और सीरीज 3 में दो 8 के स्कोर की वजह से मनु को बाहर होना पड़ा।

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

दूसरी तरफ राही सरनोबत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और पहले दिन 287 अंक हासिल करने के बाद रैपिड राउंड में उन्होंने 286 अंक हासिल किये और कुल मिलाकर 573 अंकों के साथ वह 32वें स्थान पर रहीं।

टॉप 8 में बुल्गारिया की एन्टोअनेटा कोस्तादिनोवा (590), चीन की जियारुईजुआन जियाओ (587), ROC की विटालिना बत्साराश्किना (586), जर्मनी की डोरीन वेनेकाम्प (586), चीनी ताइपे की चिया चेन टिएन (584), ग्रीस की एना कोराकाकी (584), चीनी ताइपे की चिया-यिंग वू (584) और दक्षिण कोरिया की मिनजुंग किम (584) ने क्वालीफाई किया।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links