Tokyo Olympics में भारतीय दिग्गज एमसी मैरी कॉम ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे राउंड में जगह बना ली है। मैरी कॉम ने महिला फ्लाईवेट के पहले राउंड के मैच में डॉमिनिकन रिपब्लिक की मिगुएलिना हर्नांडेज़ को 4-1 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया, जहाँ उनका मुकाबला कोलंबिया की इन्ग्रिट वैलेंसिया के खिलाफ होगा।पुरुष लाइटवेट के राउंड ऑफ 32 में भारत के मनीष कौशिक को ग्रेट ब्रिटेन के ल्यूक मैककोरमैक ने 4-1 से हराया। इससे पहले भारत के विकास कृष्ण यादव भी वेल्टरवेट के राउंड ऑफ 32 में ही हारकर बाहर हो गए थे। रोइंग इवेंट के पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स रेपचेज में भारत के अर्जुन जाट और अरविंद सिंह ने 6:51:36 के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 28 जुलाई को सेमीफाइनल A/B 2 में भारतीय टीम हिस्सा लेगी, जहाँ उनके साथ स्पेन, बेल्जियम, आयरलैंड, इटली और यूक्रेन की टीमें मौजूद हैं।Tokyo Olympicsनौकायन (सेलिंग) में भारत की नेत्रा कुमानन ने महिला लेजर रेडियल के दो रेस में क्रमशः 33वां और 16वां स्थान हासिल किया, वहीं विष्णु सर्वानन ने पुरुष लेजर इवेंट के पहले रेस में 14वां स्थान हासिल किया, लेकिन दूसरे रेस में जब वह दूसरे स्थान पर थे, तभी मौसम की वजह से रेस को स्थगित कर दिया गया।Tokyo Olympicsआर्टिस्टिक जिमनास्टिक्स में भारत की प्रणति नायक फाइनल में प्रवेश करने से चूक गई और सबडिवीज़न 1 में उनका ऑलराउंड रैंक 12 रहा। अनइवन बार्स में वह 22वें और बैलेंस बीम एवं फ्लोर में वह 26वें स्थान पर रही।#TeamIndia | #Tokyo2020 | #ArtisticGymnastics Women's Subdivision 1 ResultsGymnast Pranati Nayak finishes 12th in the Qualification Round with an overall score of 42.565 as the event continues. #EkIndiaTeamIndia #Cheer4India pic.twitter.com/XQ5lwOpshy— Team India (@WeAreTeamIndia) July 25, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका