Tokyo Olympics में भारत की मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है और वेटलिफ्टिंग 49 kg वर्ग में उन्होंने रजत पदक जीत लिया। 2020 ओलंपिक्स में भारत के लिए यह पहला पदक है। कर्णम मल्लेश्वरी के बाद वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनी मीराबाई चानू ने स्नैच और क्लीन & जर्क मिलाकर 202 kg भार उठाया।
चीन की होउ झिहुई ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 210 kg भार उठाया और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। इंडोनेशिया की विंडी कैंटिका ऐसाह ने 194 kg भार उठाकर कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया।
गौरतलब है कि इससे पहले मीराबाई चानू ने 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था।
कर्णम मल्लेस्वरी ने 2000 सिडनी ओलंपिक्स में 69 kg वर्ग में कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया था।
Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment

GIF
Comment in moderation