Tokyo Olympics में भारत की तरफ से पदक के बड़े दावेदार नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं। क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने 86.65 मी के साथ फाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई किया और दोनों ग्रुप मिलाकर पहले स्थान पर रहे। नीरज ने पहले ही प्रयास में शानदार थ्रो फेंका और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
नीरज के अलावा ग्रुप ए से जर्मनी के जोहानस वेटर (85.64 मी) और फ़िनलैंड के लस्सी एटेलाटालो (84.50 मी) ने भी फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई किया।
हालाँकि ग्रुप बी में भारत के शिवपाल सिंह 76.40 मी की सर्वश्रेष्ठ दूरी के साथ 12वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। ग्रुप बी से पाकिस्तान के अरशद नदीम (85.16 मी), चेक रिपब्लिक के जैकब वैडलेच (84.93 मी) और जर्मनी के जूलियन वेबर (84.41 मी) ने भी फाइनल के लिए सीधा क्वालीफाई किया।
दोनों ग्रुप मिलाकर 6 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए सीधा क्वालीफाई किया, वहीं इनके अलावा दो एथलीट ने 83 मी और चार एथलीट ने 82 मी से ज्यादा की दूरी पर जैवलिन को फेंका और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
जैवलिन थ्रो का फाइनल इवेंट 7 अगस्त को होगा और भारत को नीरज चोपड़ा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।