Tokyo Olympics - महिला हॉकी में नीदरलैंड्स ने भारत को 5-1 से बुरी तरह हराया 

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics में भारतीय महिला हॉकी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ग्रुप ए के पहले मैच में नीदरलैंड्स ने उन्हें 5-1 से बुरी तरह हराया। भारत की तरफ से मैच का एकमात्र गोल रानी रामपाल ने किया।

पहले क्वार्टर के छठे मिनट में मारिया वर्सकूर ने गोल करके टीम को बढ़त दिलाई, लेकिन रानी रामपाल ने 10वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और हाफ टाइम के समय स्कोर 1-1 था।

हालाँकि तीसरे क्वार्टर में नीदरलैंड्स ने जबरदस्त वापसी की और मार्गट वैन गेफेन ने 33वें, फेलिस एल्बर्स ने 43वें और फ्रेडरिक माटला ने 45वें मिनट में गोल करके टीम की बढ़त को 4-1 कर दिया। आखिरी क्वार्टर के 52वें मिनट में काइआ वैन मासाक्कर ने गोल करके टीम को 5-1 से एकतरफा जीत दिला दी।

26 जुलाई को ग्रुप ए में भारतीय टीम का सामना जर्मनी के खिलाफ होगा। ग्रुप ए में भारत, नीदरलैंड्स और जर्मनी ग्रेट के अलावा ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि भारतीय पुरुष टीम ने आज न्यूजीलैंड को पहले मैच में 3-2 से हराया था और टोक्यो ओलंपिक्स की शानदार शुरुआत की थी।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links