टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के ओपनिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से एमसी मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक बने और टीम की अगुवाई की। कोरोना की वजह से भारतीय दल के सिर्फ 19 सदस्यों ने ही ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया। इसके अलावा 6 भारतीय ऑफिसियल भी ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बने।
मैरी कॉम के साथ बॉक्सिंग दल से लोवलिना बोर्गोहैन, पूजा रानी, अमित पंघल, मनीष कौशिक, आशीष कुमार और सतीश कुमार भी ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बने। टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना भी आखिरी समय में इवेंट का हिस्सा बनी। ऑफिसियल में भारत के चीफ डी मिशन बीरेंदर प्रसाद बैश्य, डिप्टी चीफ डी मिशन डॉ प्रेम वर्मा, टीम डॉक्टर अरुण बेसिल मैथ्यू, टेबल टेनिस टीम के मैनेजर एमपी सिंह बॉक्सिंग कोच मुहम्मद अली कमर और जिमनास्टिक्स कोच लखन शर्मा ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद थे।
आइये देखते हैं टोक्यो ओलंपिक्स 2020 की कुछ तस्वीरें
(ओलंपिक रिंग को उन्हीं पेड़ों की लकड़ियों से बनाया गया जो 57 साल पहले 1964 टोक्यो ओलंपिक्स के दौरान एथलीट ने लगाए थे)