Tokyo Olympics - पीवी सिंधु की शानदार शुरुआत, पहले मैच में जबरदस्त जीत हासिल की

Badminton - Olympics: Day 2
Badminton - Olympics: Day 2

Tokyo Olympics के बैडमिंटन सिंगल्स में पीवी सिंधु ने शानदार शुरुआत की है और ग्रुप जे के अपने पहले मैच में इजराइल की सेनिया पोलीकारपोवा को 21-7, 21-10 से हराया। 28 जुलाई को ग्रुप जे के अगले मैच में सिंधु का सामना हांगकांग की चेउंग एनगान यी के खिलाफ होगा। ग्रुप स्टेज के बाद 29 जुलाई से एलिमिनेशन राउंड शुरू होंगे।

Ad

पहले गेम में सिंधु ने जबरदस्त शुरुआत की और इंटरवल के समय उनकी बढ़त 11-5 की थी। इंटरवल के बाद सिंधु ने गेम को पूरी तरह एकरतरफ़ा कर दिया और विपक्षी खिलाड़ी को सिर्फ दो अंक और लेने दिए। सिंधु ने 13 मिनट में ही पहले गेम में 21-7 से जीत दर्ज की।

दूसरे गेम में भी सिंधु ने इंटरवल तक इसरायली खिलाड़ी को मौका नहीं दिया और उनकी बढ़त 11-4 थी। हालाँकि इंटरवल के बाद पोलीकारपोवा ने 6 अंक हासिल किये, लेकिन सिंधु को एकतरफा जीत से नहीं रोक सकी। सिंधु ने दूसरा गेम 21-10 से जीता और 28 मिनट में मैच पर कब्ज़ा कर लिया।

पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स में 28 जुलाई को ही साई प्रणीत का अगला मुकाबला डेनमार्क के मार्क कैलजो के खिलाफ होगा। पहले मैच में साई प्रणीत को हार का सामना करना पड़ा था।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications