Tokyo Olympics में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। सिंधु ऐसी पहली महिला भारतीय हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक जीते। बैडमिंटन महिला सिंगल्स के कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में सिंधु ने चीन की हे बिंगजाओ को 21-13, 21-15 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक्स में सिंधु ने रजत पदक जीता था।पहले गेम में सिंधु ने 4-0 की शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद बिंगजाओ ने वापसी करते हुए 6-5 की बढ़त ले ली। सिंधु ने इसके बाद इंटरवल तक बिंगजाओ को पीछे रखा और 11-8 से आगे थीं। इंटरवाल के बाद सिंधु ने पहले गेम में बिंगजाओ को सिर्फ 5 अंक और लेने दिया और 21-13 से जीत हासिल की।दूसरे गेम में भी सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त बना ली थी। बिंगजाओ ने इस गेम में भी इंटरवल से पहले वापसी और एक समय सिंधु की बढ़त सिर्फ एक अंक की थी और स्कोर 8-7 था। हालाँकि यहाँ से सिंधु ने चार में से तीन अंक लेकर इंटरवल के समय स्कोर 11-8 कर दिया। इंटरवल के बाद बिंगजाओ ने स्कोर 11-11 कर दिया, लेकिन इसके बाद सिंधु ने अपनी बढ़त बनाये रखी और 21-15 से गेम जीतकर मैच पर कब्ज़ा कर लिया।#Tokyo2020 #Badminton And it's a bronze for PV Sindhu. She has done it rather easily today. She was at her very best2nd Game: Sindhu 21-15 Jiao#IND #TeamIndia #Cheer4India #Olympics— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 1, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका