Tokyo Olympics के बैडमिंटन सिंगल्स में पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट को 21-15, 21-13 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में 30 जुलाई को सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ होगा।पहले गेम में सिंधु ने बढ़िया शुरुआत की और इंटरवल के समय उनकी बढ़त 11-6 की थी। इसके बाद डेनमार्क की खिलाड़ी ने वापसी की और एक समय स्कोर 16-15 हो गया था, लेकिन वहां से सिंधु ने लगातार 6 अंक लेकर जीत हासिल की।दूसरे गेम में सिंधु ने एक समय 5-0 की बढ़त बना ली थी और इंटरवल के समय 11-6 से आगे थीं। इसके बाद सिंधु ने 7 अंक गंवाए लेकिन उसके बदले 10 अंक लेकर शानदार जीत दर्ज की।2016 रियो ओलंपिक्स की रजत पदक विजेता सिंधु को टोक्यो में पदक जीतने के लिए ऐसे ही लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा। हालाँकि बैडमिंटन महिला सिंगल्स के अंतिम आठ में काफी शानदार खिलाड़ियों ने जगह बनाई और इसी वजह से सिंधु की राह मुश्किल है।इससे पहले बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स में बी.साई प्रणीत और बैडमिंटन डबल्स में सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी।A dominating win for PV Sindhu over #DEN’s Mia Blichfeldt as she marches into the quarter-finals at #Tokyo2020 🏸🇮🇳 #badminton #IND #TeamIndia #Olympics pic.twitter.com/ici4aqAlJA— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 29, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका