Tokyo Olympics में रवि कुमार दहिया ने रेसलिंग फ्रीस्टाइल 57kg वर्ग में रजत पदक जीता। स्वर्ण पदक के लिए हुए मुकाबले में उन्हें ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) के जावूर उगुएव ने 7-4 से हराया। कल फाइनल में पहुंचकर रवि ने भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था, लेकिन उनके स्वर्ण न जीत पाने से भारतीय फैंस को निराशा हुई होगी।
जावूर उगुएव ने मैच के शुरू से ही पकड़ बनाने की कोशिश की थी, लेकिन रवि ने भी स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था। हालाँकि पहले तीन मिनट में उगुएव ने अपनी बढ़त 4-2 कर दी थी और आखिरी तीन मिनट में उन्होंने तीन अंक और लिए, वहीं रवि सिर्फ दो अंक ही ले सके और अंत में तीन अंक के अंतर से मुकाबला गँवा बैठे।
रेसलिंग में यह भारत का ओलंपिक्स में कुल मिलाकर छठा और दूसरा रजत पदक है। इससे पहले 2012 में सुशील कुमार ने भी रजत पदक जीता था। इसके अलावा केडी जाधव (1952), सुशील कुमार (2008), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया था।