Tokyo Olympics - सौरभ चौधरी शूटिंग में पदक से चूके, तीरंदाजी मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत बाहर

Shooting - Olympics
Shooting - Olympics

Tokyo Olympics के 10 मी एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट फाइनल में सौरभ चौधरी पदक नहीं जीत सके और आठ लोगों में सातवें स्थान पर रहे। क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल करने वाले सौरभ फाइनल में अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और 137.4 अंकों के साथ उन्होंने निराश किया।

ईरान के जवाद फोरोघी ने 244.8 अंकों के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। सर्बिया के डेमिर मिकेच (237.9) ने रजत और चीन के वेई पैंग (217.6) ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।

Archery - Olympics
Archery - Olympics

इसके अलावा तीरंदाजी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। कोरिया के सान आन और जे डेओक किम ने दीपिका कुमारी और प्रवीन जाधव की जोड़ी को चार सेट तक चले मुकाबले में 6-2 से हराया। कोरिया ने पहले दो सेट में 35-32 और 38-37 से जीत हासिल की थी, लेकिन तीसरे सेट में भारत ने 37-35 की जीत के साथ वापसी की। हालाँकि चौथे सेट में कोरिया ने 36-33 से जीत हासिल की और भारतीय टीम बाहर हो गई।

दक्षिण कोरिया ने फाइनल में नीदरलैंड्स को 5-3 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया, वहीं मेक्सिको ने तुर्की को 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant