Tokyo Olympics के 10 मी एयर पिस्टल शूटिंग इवेंट में सौरभ चौधरी ने क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल किया और फाइनल राउंड में प्रवेश किया, लेकिन अभिषेक वर्मा फाइनल राउंड में जगह बनाने से चूक गए। क्वालीफाइंग राउंड में 36 शूटर्स ने हिस्सा लिया और टॉप 8 ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
सौरभ चौधरी ने 6 राउंड में 95, 98, 98, 100, 98, 97 सहित कुल मिलाकर 586 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, लेकिन आखिरी राउंड से पहले टॉप 8 में मौजूद अभिषेक वर्मा अंत में सिर्फ 92 अंक ले सके और सीधे 17वें स्थान पर पहुंच गए और उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। अभिषेक ने 6 राउंड में 94, 96, 98, 97, 98, 92 के शॉट लगाए।
सौरभ चौधरी के साथ फाइनल टॉप 8 में चीन के बोवेन झैंग (586), जर्मनी के क्रिस्चन रिट्ज (584), यूक्रेन के पावलो कोरोस्टिलोव (581), ईरान के जवाद फोरोघी (580), कोरिया के मोस किम (579), चीन के वेई पैंग (578) और सर्बिया के डेमिर मिकेच (578) ने क्वालीफाई किया।