Tokyo Olympics के भारतीय टीम के हाथ एक और निराशा लगी है। शूटिंग के 10मी एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत मेडल इवेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया। भारत के मनु भाकर और सौरभ चौधरी से पदक की काफी उम्मीदें थी, लेकिन पहले क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल करने के बाद दूसरे क्वालीफाइंग राउंड में दोनों सातवें स्थान पर रहे।पहले क्वालीफाइंग राउंड में मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने 582 अंक हासिल किये। इसमें मनु ने 286 और सौरभ ने 296 अंक हासिल किये थे। हालाँकि भारत के अभिषेक वर्मा एवं यशस्विनी देसवाल की जोड़ी पहले राउंड में सिर्फ 564 अंक हासिल कर पाई और दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।दूसरे क्वालीफाइंग राउंड में मनु भाकर और सौरभ चौधरी सिर्फ 380 अंक ही हासिल कर पाए और सातवें स्थान पर रहने की वजह से मेडल इवेंट से बाहर हो गए। दूसरे राउंड में मनु ने 186 और सौरभ चौधरी ने 194 अंक हासिल किये।दूसरे राउंड के बाद चीन ने 387 और ROC (रूस ओलंपिक समिति) ने 386 अंकों के साथ स्वर्णभ पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया, वहीं यूक्रेन ने 386 और सर्बिया ने 384 अंकों के साथ कांस्य पदक मैच के लिए क्वालीफाई किया।Manu Bhaker & Saurabh Chaudhary finish 7️⃣th in the Qualification Stage 2 and do not make it to the Medal matches. Hard luck to the two teenagers. Pretty sure they will come back strongly at Paris 2024. Chin up, Champions! 💪🇮🇳#TeamIndia #IND #Tokyo2020 #Olympics #Shooting pic.twitter.com/LT6EAU1wxF— Sportskeeda India (@Sportskeeda) July 27, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका