Tokyo Olympics में शूटिंग रेंज से भारत के लिए एक और बुरी खबर आई है। 50 मी राइफल 3 पोजीशन में भारत की अंजुम मौदगिल और तेजस्विनी सावंत क्वालीफाइंग राउंड में ही बाहर हो गई हैं। क्वालिफिकेशन में 37 खिलाड़ियों में अंजुम मौदगिल 15वें और तेजस्विनी सावंत 33वें स्थान पर रहीं। टॉप 8 खिलाड़ियों ने फाइनल इवेंट के लिए क्वालीफाई किया।
अंजुम मौदगिल ने नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग राउंड में क्रमशः 390, 395 और 382 के स्कोर के साथ कुल मिलाकर 1167 अंक हासिल किये, लेकिन टॉप आठ में जगह बनाने के लिए उन्हें कम से कम 1171 अंक हासिल करने थे। दूसरी तरफ तेजस्विनी सावंत का प्रदर्शन खराब रहा और नीलिंग, प्रोन और स्टैंडिंग राउंड में क्रमशः 384, 394 और 376 के स्कोर साथ कुल मिलाकर सिर्फ 1154 अंक हासिल किये।
टॉप 8 में ROC की यूलिया ज़ाइकोवा (1182), यूएसए की सगेन मैडालेना (1178), जर्मनी की जोलिन बियर (1178), ROC की यूलिया कारिमोवा (1177), सर्बिया की एंड्रिया आर्सोविच (1175), स्विट्ज़रलैंड की नीना क्रिस्टेन (1174), स्लोवेनिया की ज़ीवा दवोर्सक (1173) और नॉर्वे की जेनेट हेग डुएसटाड (1171) ने क्वालीफाई किया।
शूटिंग में अब भारत की एकमात्र उम्मीद 50 मी राइफल 3 पोजीशन में संजीव राजपूत एवं ऐश्वर्य तोमर के ऊपर ही है। शूटिंग में भारत के लिए एक भी पदक न आना काफी निराशाजनक और हैरान करने वाला है।