Tokyo Olympics के टेनिस सिंगल्स इवेंट में भारत के सुमित नागल ने उज़्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4, 6-7, 6-4 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। दूसरे राउंड में उनका सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ होगा और वह मुकाबला काफी मुश्किल होगा।
पहले सेट में सुमित ने शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया। हालाँकि दूसरे सेट में इस्तोमिन ने शानदार वापसी करते हुए नागल को 7-6 से हराया। तीसरे सेट में नागल ने फिर से फॉर्म में वापसी की और इस्तोमिन को 6-4 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इससे पहले जुडो के महिला 48 kg वर्ग में भारत की सुशीला देवी लिक्माबम को राउंड ऑफ़ 32 में ही हार का सामना करना पड़ा और वह बाहर हो गईं। उन्हें हंगरी की इवा सेरनोविक्ज़की ने 10-0 से हराया। गौरतलब है कि 2020 ओलंपिक्स में सुशीला देवी लिक्माबम भारत की तरफ से जुडो में एकमात्र एथलीट थी।
रोइंग के पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स हीट 2 में भारत के अर्जुन लाल और अरविन्द सिंह 6:40:33 के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे। हालाँकि उन्होंने रेपचेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है। रेपचेज के इवेंट 25 जुलाई को होंगे और उस इवेंट का मेडल मुकाबला 29 जुलाई को होगा।