Tokyo Olympics - टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल तीसरे राउंड में पहुंचे, सुतीर्था मुखर्जी बाहर

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics के टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स में अचंत शरत कमल ने तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। दूसरे राउंड में उन्होंने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को 4-2 से हराया। तीसरे राउंड में शरत कमल का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के मा लॉन्ग के खिलाफ होगा और वहाँ भारतीय फैंस को एक बड़े उलटफेर की उम्मीद होगी।

शरत कमल ने 6 सेट तक चले मुकाबले में पुर्तगाली खिलाड़ी को 2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9 से हराया। कल पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड में भारत के जी.साथियान को हांगकांग के लैम सिउ-हैंग ने सात सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 11-7, 7-11, 4-11, 5-11, 11-9, 12-10, 11-6 से हराया था।

महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में सुतीर्था मुखर्जी को पुर्तगाल की फू यू ने एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। फू यू ने भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और 11-3, 11-3, 11-5, 11-5 से मुकाबला अपने नाम किया।

महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में आज मनिका बत्रा का सामना ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के खिलाफ होगा। कल मनिका बत्रा ओलंपिक सिंगल्स के तीसरे राउंड में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थी। तीसरे राउंड में जीत हासिल कर उनके पास एक और इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links