Tokyo Olympics - टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल तीसरे राउंड में बाहर, चीन के मा लॉन्ग ने हराया

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

Tokyo Olympics के टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में भारत के अचंत शरत कमल तीसरे राउंड में बाहर हो गए हैं। इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक्स टेबल टेनिस में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। शरत कमल को चीन के महानतम खिलाड़ियों में शुमार मा लॉन्ग ने 4-1 से हराया।

हालाँकि शरत कमल ने मा लॉन्ग को अच्छी टक्कर दी लेकिन दूसरे और तीसरे गेम के बाद चीनी खिलाड़ी ने जबरदस्त वापसी की और मैच को एकतरफा जीत लिया। पहला गेम मा लॉन्ग ने 11-7 से अपने नाम किया, लेकिन शरत कमल ने दूसरे गेम में 11-8 से जीत हासिल कर सबको चौंका दिया। तीसरा गेम काफी रोमांचक रहा और अंत में लॉन्ग ने 13-11 से जीत हासिल की। इसके बाद चौथे और पांचवें गेम में मा लॉन्ग ने 11-4, 11-4 से जीत हासिल की और चौथे राउंड में प्रवेश किया।

टेबल टेनिस पुरुष सिंगल्स में इससे पहले जी.साथियान दूसरे ही राउंड में बाहर हो गए थे, वहीं महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में मनिका बत्रा और दूसरे राउंड में सुतीर्था मुखर्जी हारकर बाहर हो गई थीं। मिक्स्ड डबल्स में भी पहले ही राउंड में शरत कमल और मनिका बत्रा को हार का सामना करना पड़ा था।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links