Tokyo Olympics के टेबल टेनिस के महिला सिंगल्स में भारत की मनिका बत्रा और सुतीर्था मुख़र्जी ने बढ़िया शुरुआत की, लेकिन मिक्स्ड डबल्स में भारत के अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा और वो पदक की रेस से बाहर हो गए हैं।
मिक्स्ड डबल्स के राउंड ऑफ 16 में अचंत शरत कमल और मनिका बत्रा को चीनी ताइपे के लिन युन-जू और चेंग आई-चिंग की जोड़ी ने 4-0 से हराया था। उन्होंने लगातार चार सेट में भारतीय जोड़ी को हराया। भारतीय टीम को 11-8, 11-6, 11-5, 11-4 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला सिंगल्स के पहले राउंड में मनिका बत्रा ने ग्रेट ब्रिटेन की टिन-टिन हो को 11-7, 11-6, 12-10 और 11-9 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया, जहाँ उनका सामना यूक्रेन की मार्गरिटा पेस्टोसका के खिलाफ होगा।
इसके अलावा सुतीर्था मुखर्जी ने पहले राउंड में स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रॉर्म को सात सेट तक चले मुकाबले में 5-11, 11-9, 11-13, 9-11, 11-3, 11-9, 11-5 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई, जहाँ उनका सामना पुर्तगाल की फू यू के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि महिला सिंगल्स टेबल टेनिस का मेडल इवेंट 30 जुलाई को होगा।