Tokyo Olympics - 26 जुलाई को भारत का शेड्यूल, मैचों की जानकारी, कब और कहाँ देखें

Tokyo Olympics
Tokyo Olympics

26 जुलाई को भारतीय टीम के खिलाड़ी 10 अलग-अलग स्पोर्ट्स के 12 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे। इसमें से 3 स्पोर्ट्स में मेडल के लिए मुकाबले होंगे। भारत ने पहले दिन रजत पदक के साथ खाता खोला था, लेकिन दूसरे दिन भारत के हाथ शूटिंग के दो मेडल इवेंट में निराशा ही लगी।

आइये नज़र डालते हैं 26 जुलाई के भारत के शेड्यूल पर:

तीरंदाजी

पुरुष टीम इवेंट (अतनु दास, प्रवीण जाधव एवं तरुणदीप राय) - भारत vs कजाखस्तान, प्री क्वार्टरफाइनल, 6 AM

बैडमिंटन

सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी, पुरुष डबल्स, ग्रुप स्टेज, 9.10 AM

बॉक्सिंग

पुरुष मिडिलवेट, राउंड ऑफ 32 - आशीष कुमार, 3.06 PM

# फेंसिंग (तलवारबाजी)

भवानी देवी, महिला सेबर, 5.30 AM

हॉकी

महिला - भारत vs जर्मनी, 5.45 PM

सेलिंग

नेत्रा कुमानन - महिला लेजर रेडियल हीट, 8.35 AM

विष्णु सर्वानन - पुरुष लेजर हीट, 11.05 AM

शूटिंग

अंगद बाजवा एवं मैराज अहमद खान - स्कीट क्वालिफिकेशन, 6.30 AM

स्विमिंग

साजन प्रकाश - पुरुष 200 मी बटरफ्लाई, 3.50 PM

टेबल टेनिस

पुरुष सिंगल राउंड 2 - अचंत शरत कमल, 6.30 AM

महिला सिंगल राउंड 2 - सुतीर्था मुखर्जी, 8.30 AM

महिला सिंगल राउंड 3 - मनिका बत्रा, 1 PM

टेनिस

पुरुष सिंगल्स - सुमित नागल, दूसरा राउंड, 7.30 AM

Tokyo Olympics 2020 का सीधा प्रसारण सोनी के स्पोर्ट्स चैनल (सोनी सिक्स, टेन 1, टेन 2, टेन 3 और टेन 4) और दूरदर्शन पर किया जाएगा। इसके अलावा SonyLIV App पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़