ओलंपिक खेलों में सबसे लोकप्रिय स्पर्धा 100 मीटर की फर्राटा दौड़ को माना जाता है। इसे जीतने वाले पुरुष और महिला को आमतौर पर दुनिया के सबसे तेज धावक का खिताब फैंस द्वारा दे दिया जाता है। पिछले तीन ओलंपिक में अपनी तेजी से तहलका मचाने वाले जैमेका के धावक उसेन बोल्ट 2017 में ट्रैक एंड फील्ड की स्पर्धाओं से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में खेल प्रेमी ये देखने को बेताब हैं कि उसेन बोल्ट की गैरमौजूदगी में दुनिया का सबसे तेज धावक कौन बनेगा।
कुल 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके बोल्ट ने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में 100 मीटर की रेस 9.69 सेकेंड में पूरी कर अपना ही 9.72 सेकेंड का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बोल्ट ने लंदन ओलंपिक में 100 मीटर की दौड़ 9.63 सेकेंड में पूरी कर अपना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा था। बोल्ट 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में लगातार तीन ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले दुनिया के इकलौते धावक हैं। अब क्योंकि टोक्यो ओलंपिक में बोल्ट हिस्सा नहीं ले रहे, इसलिए फैंस भविष्यवाणी कर रहे हैं कि आखिर बोल्ट की गद्दी कौन संभालेगा।
100 मीटर की दौड़ में 80 से अधिक पुरुष धावकों के भाग लेने की संभावना है। क्वालिफिकेशन के आधार पर 10.05 सेकेंड का समय मानक था। बोल्ट ने 2020 में भविष्यवाणी की थी कि टोक्यो में अमेरिका के क्रिस्चियन कोलमैन 100 मीटर का गोल्ड जीतेंगे, लेकिन कोलमैन पर ड्रग टैस्ट में फेल होने के कारण पिछले कुछ महीनों से बैन लगा है। ऐसे में अमेरिका के ही ट्रेविन ब्रोमेल को गोल्ड का दावेदार माना जा रहा है जिन्होंने इस साल 9.77 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूरी की है।
विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के अकानी सिम्बिने ने इसी साल 9.84 सेकेंड का समय 100 मीटर दौड़ में रिकॉर्ड किया है।उम्मीदें कनाडा के आंद्रे दि ग्रास से भी हैं जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में 100 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया था। अमेरिका के हफ्रेड कर्ली और रॉनी बेकर पर भी फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं।