Tokyo Olympics के रेसलिंग में भारत के बजरंग पुनिया फ्रीस्टाइल 65kg वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। बजरंग ने प्री क्वार्टरफाइनल में नजदीकी जीत हासिल करने के बाद क्वार्टरफाइनल में अपने विरोधी को पिन फॉल के जरिये हराया।बजरंग पुनिया ने प्री क्वार्टरफाइनल में किर्गिस्तान के एरनज़ार अकमतालिव को 3-3 मुकाबला बराबर रहने के बाद बेहतर अंक वाले मूव के कारण हराया। इसके बाद क्वार्टरफाइनल में उन्होंने ईरान के मोर्तजा घियासी को 2-1 की बढ़त लेने के बाद चित करके हराया। सेमीफाइनल में बजरंग का सामना अज़रबैजान के हाजी अलियेव के खिलाफ होगा।दूसरी तरफ महिला 50kg फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत की सीमा बिस्ला प्री क्वार्टरफाइनल में ही हारकर बाहर हो गई। उन्हें ट्यूनीशिया की सारा हमदी ने 3-1 से हराया।Bajrang Punia is into the Semis of #Wrestling - MFS 65 Kg category at #Tokyo2020 😍He will now face Haji Aliyev of #AZE at 2:45 PM IST 🤼‍♂️#Olympics #Cheer4India #TeamIndia #IND pic.twitter.com/XaRr4tumQQ— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 6, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका