Tokyo Olympics के रेसलिंग में भारत के बजरंग पुनिया को फ्रीस्टाइल 65kg वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और भारत के स्वर्ण पदक की एक और उम्मीद खत्म हो गई।
बजरंग ने प्री क्वार्टरफाइनल और क्वार्टरफाइनल में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन उन्हें एकतरफा मुकाबले में अज़रबैजान के हाजी अलियेव ने 12-5 से हराया। मैच का पहला अंक बजरंग ने ही लिया था, लेकिन इसके बाद हाजी अलियेव ने पहले हाफ के खत्म होने से पहले स्कोर 4-1 कर दिया। दूसरे हाफ में भी हाजी ने बजरंग को कोई मौका नहीं दिया और बेहतरीन जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया।
कांस्य पदक के लिए बजरंग का सामना रेपेचेज राउंड में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी से होगा। अब यही उम्मीद कर सकते हैं कि बजरंग कल भारत के लिए एक और पदक सुनिश्चित करें।