Tokyo Olympics - रेसलिंग में दीपक पुनिया कांस्य पदक मुकाबले में हारे, विनेश फोगाट भी बाहर 

Wrestling Olympics
Wrestling Olympics

Tokyo Olympics में दीपक पुनिया को रेसलिंग फ्रीस्टाइल 86kg वर्ग के कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और भारत के एक और पदक की उम्मीद को झटका लगा। दीपक को मैच के आखिरी लम्हों में सैन मरीनो के माइल्स अमिन ने 4-2 से हराया।

दीपक ने मैच में 2-0 की शुरुआती बढ़त बनाई थी, लेकिन पहला हाफ खत्म होने से पहले अमिन ने 1 अंक लेकर वापसी की। इसके बाद मैच में जब 10 सेकंड बचे थे, तब अमिन ने 2 अंक और लेकर मुकाबला अपने नाम किया। भारत की तरफ से फैसले को रिव्यू किया गया, लेकिन वहां असफलता ही हाथ लगी और सैन मरीनो के खिलाड़ी को एक और अंक मिला।

इसके अलावा महिला फ्रीस्टाइल 53kg में विनेश फोगाट रेपेचेज राउंड में प्रवेश नहीं कर सकीं। विनेश को क्वार्टरफाइनल में हराने वाली बेलारूस की वनेसा कलाड्जिंसकाया को सेमीफाइनल में चीन की क़ियानयू पैंग ने हराया और उसी के साथ विनेश के कांस्य पदक तक पहुंचने की उम्म्मेदों को बड़ा झटका लगा।

रेसलिंग में भारत की उम्मीदें अब बजरंग पुनिया के ऊपर है, जिनके पदक जीतने की संभावनाएं प्रबल हैं। महिला 50kg में सीमा बिस्ला भी कल अपना पहला मैच खेलेंगी।

Tokyo Olympics पदक तालिका

Quick Links

Edited by Prashant