Tokyo Olympics के रेसलिंग में भारत के रवि कुमार दहिया और दीपक पुनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। रवि कुमार दहिया ने 57kg फ्रीस्टाइल और दीपक पुनिया ने 86kg फ्रीस्टाइल के अंतिम चार में जगह बनाकर भारत के दो और पदक जीतने की उम्मीद को बढ़ा दिया है।रवि दहिया ने प्री क्वार्टरफाइनल में कोलंबिया के ऑस्कर टिगेरोस को एकतरफा मुकाबले में 13-2 से हराया और उसके बाद क्वार्टरफाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के जॉर्जी वैंगेलोव को भी एकतरफा मुकाबले में 14-4 से हराया। सेमीफाइनल में रवि का सामना कजाखस्तान के नूरीसलाम सनायेव के खिलाफ होगा।दीपक पुनिया ने प्री क्वार्टरफाइनल में नाइजीरिया के एकेरेकेमे अगियोमोर को एकतरफा मुकाबले में 12-1 से हराया और उसके बाद क्वार्टरफाइनल में उन्होंने चीन के लिन जुनशेन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।महिला 57kg फ्रीस्टाइल में भारत की अंशु मलिक को प्री क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की इरिना कुराचकिना ने 8-2 से हराया। हालाँकि रेपेचेज राउंड में अभी भी अंशु के पास मौका है, लेकिन उसके लिए कुराचकिना को फाइनल में प्रवेश करना होगा।Ravi Kumar Dahiya has also moved into the semifinals of #Wrestling - MFS 57 Kg category after defeating Georgi Vangelov of #BUL in the quarterfinals at #Tokyo2020📸 Ravi Kumar#Olympics #Cheer4India #IND #TeamIndia pic.twitter.com/K6uynYMpSH— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 4, 2021Deepak Punia has beaten Lin Zushen of #CHN in the MFS 86 KG 1/4 Finals at #Tokyo2020 He has now qualified for the semi-finals📸SAI#Olympics #Cheer4India #TeamIndia #IND pic.twitter.com/AG9m35JjYR— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 4, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका