Tokyo Olympics में रवि कुमार दहिया ने रेसलिंग फ्रीस्टाइल 57kg वर्ग के फाइनल में प्रवेश करके भारत का चौथा पदक पक्का कर दिया है। सेमीफाइनल में रवि ने शानदार वापसी करते हुए कजाखस्तान के नूरीसलाम सनायेव को पिन फॉल के जरिये हराया।नूरीसलाम सनायेव ने एक समय मैच में 9-2 की जबरदस्त बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में रवि ने बेहतरीन वापसी की और 5 अंक लेकर स्कोर 9-7 कर दिया। इसके बाद मैच खत्म होने से कुछ सेकंड पहले उन्होंने जबरदस्त दांव लगाकर विपक्षी को पिन डाउन करके जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल में रवि का सामना ROC (रूस ओलंपिक कमिटी) के जावूर उगुएव के खिलाफ होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में ईरान के रज़ा अत्रीनाघरची को 8-2 से हराया।🥇MEDAL ASSURED🥈Ravi Kumar has won the Semi-final round in Wrestling - MFS 57kg category and has qualified for the finals#Wrestling #Tokyo2020 #Olympics #Cheer4India #TeamIndia #IND pic.twitter.com/N5tIkUNXCB— Sportskeeda India (@Sportskeeda) August 4, 2021Tokyo Olympics पदक तालिका