Tokyo Olympics में भारत की तरफ से पदक की प्रबल दावेदारों में से एक विनेश फोगाट को रेसलिंग फ्रीस्टाइल 53kg वर्ग के क्वार्टरफाइनल में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। विनेश को बेलारूस की वनेसा कलाड्जिंसकाया ने एकतरफा मुकाबले में 9-3 की बढ़त लेने के बाद पिन फॉल से हराया।
इससे पहले प्री क्वार्टरफाइनल में विनेश ने काफी अच्छी शुरुआत की थी और स्वीडन की सोफिया मैटसन को 7-1 से हराया था। हालाँकि विनेश के पास अभी भी रेपेचेज राउंड के माध्यम से कांस्य पदक जीतने का मौका रहेगा, लेकिन उसके लिए वनेसा कलाड्जिंसकाया को अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश करना होगा। अगर विनेश रेपेचेज राउंड में पहुंचती हैं तो उनके मुकाबले कल होंगे।
महिला 57kg फ्रीस्टाइल वर्ग में भारत की अंशु मलिक रेपेचेज राउंड में भी हारकर बाहर हो गईं और कांस्य पदक का मौका गंवा दिया। कल पहले ही मैच में अंशु को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके विपक्षी के फाइनल में पहुंचने की वजह से उन्हें रेपेचेज राउंड में जाने का मौका मिला था।
पुरुष 57kg फ्रीस्टाइल में रवि दहिया को स्वर्ण पदक के लिए फाइनल खेलना है, वहीं 86kg वर्ग में दीपक पुनिया के पास कांस्य जीतने का मौका रहेगा।