2016 के 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Swimming - Olympics: Day 2
#2 उसैन बोल्ट
ATHLETICS-OLY-2016-RIO-PODIUM

2016 के 10 बेस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है, धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाले शख्स उसैन बोल्ट ने। 2016 में भी रेसिंग ट्रैक पर दुनिया के सबसे तेज रनर उसेन बोल्ट का जलवा बरकरार रहा। जमैका के मशहूर एथलीट उसैन बोल्ट ने रियो ओलंपिक 2016 में भी 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 की रेस में गोल्ड मेडल हासिल किया। इन इवेंट्स में लगातार तीन ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले वो पहले एथलीट बने। बोल्ट ने इससे पहले बीजिंग और लंदन ओलंपिक में भी ये कारनामा किया था। उसैन बोल्ट ने अपना ‘ट्रिपल-ट्रिपल’ पूरा कर इस साल का अंतर्राष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन के वर्ल्ड एथलेटिक्स अवार्ड पर भी कब्जा जमाया। बोल्ट ने ओलंपिक में हैट्रिक की हैट्रिक बनाई थी। रियो उनका तीसरा ओलंपिक था और इसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। बोल्ट ओलंपिक में 9 गोल्ड मैड जीत चुके हैं। बोल्ट ने लगातार तीन ओलंपिक खेलों में इन तीनों इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर एक नया कीर्तिमान बनाया।

Edited by Staff Editor