ब्रिटेन के एंडी मरे का प्रदर्शन साल 2016 में शानदार रहा है। मरे ने चार बार के डिफेंडिंग चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर साल के आखिरी टूर्नामेंट एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम कर 2016 का अंत टॉप रैंक खिलाड़ी के रूप में किया। मरे ने फाइनल में जोकोविक को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में मिली जीत मरे की लगातार 24वीं जीत है। इस जीत के साथ ही मरे ने इस टूर्नामेंट में चली आ रही जोकोविक की चार साल की बादशाहत को भी खत्म कर दिया। इस साल मरे की सबसे बड़ी उपल्बधि विंबलडन और ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना रही। मरे ने विंबलडन फाइनल में छठी वरीय कनाडा के मिलोस राओनिच को 6-4, 7-6 7-6 से हराया। ये विंबडलन में उनकी दूसरी ख़िताबी जीत और तीसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल था। विंबलडन विजेता मरे अपनी शानदार फॉर्म रियो ओलंपिक 2016 में भी जारी रखी। मरे ने ओलंपिक फाइनल में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। मरे ने फाइनल में अर्जेंटीना के जुआन माट्रिन डेल पोट्रो को 7-5, 4-6, 6-3, 7-5 से हराकर लगातार दूसरी बार ओलिंपिक गोल्ड मेडल हासिल कर नया इतिहास भी रचा। वहीं 29 साल के मरे 1973 के बाद 17वें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टॉप पर रहते हुए साल का समापन किया है। यही नहीं, ये मुकाम हासिल करने वाले वो पहले ब्रिटिश खिलाड़ी हैं।