2016 के 10 बेस्ट खिलाड़ियों में पांचवे नंबर पर हैं ब्राजील फुटबॉल टीम के युवा कप्तान नेमार। जिन्होंने अपनी कप्तानी में 2016 रियो ओलंपिक में टीम को गोल्ड मेडल जीताने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में ब्राजील ने जर्मनी को शिकस्त दी। ओलंपिक इतिहास में ये पहला मौका था। जब ब्राजील ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया और टीम को चैंपियन बनाने में टीम के कप्तान ने सबसे बड़ा रोल अदा किया। फुटबॉल फाइनल के इस महामुकाबले में दुनिया की दो सबसे दिग्गज टीमें आमने-सामने थीं। लिहाजा दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने की भी उम्मीद की जा रही थी, और कुछ हुआ भी ऐसे ही। दोनों के बीच गोल्ड मेडल जीतने के लिए जोरदार मुकाबला हुआ। ब्राजील के कप्तान नेमार ने 26वें मिनट में गोल कर अपनी टीम 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन जर्मनी भी हार मानने के लिए तैयार नहीं और खेल के 59वें मिनट में जर्मन खिलाड़ी मेयर मैक्सीलियम ने गोल कर स्कोर एक-एक की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मुकाबला फुलटाइम तक बराबरी पर रहा, और एक्सट्रा टाइम में भी दोनों ही टीमें बराबरी पर रहीं। एक्स्ट्रा टाइम तक दोनो टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी। फिर पेनल्टी शूटआउट हुआ और आखिरी में कप्तान नेमार ने गोल कर ब्राजील को पहली बार ओलंपिक का गोल्ड मेडल दिया।