सीजन 2016-17 में स्टार फॉर्वर्ड्स बार्सिलोना के लियोनल मेसी और रियाल मेड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोनों ने अपने आक्रामक खेल से सभी को प्रभावित किया है। और यही वजह है कि दोनों क्लब मौजूदा लीग्स में टॉप-2 में बने हुए हैं। लेकिन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात की जाए तो बार्सिलोना के स्टार फॉरवर्ड लिनोनेल मेसी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर इक्कीस साबित हुए हैं। मेसी ने इस सीज़न में अब तक ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए 23 गोल दागे और बार्सिलोना की जीत में अहम भूमिका निभाई। चलिए आपको बताते हैं इस सीजन में मेसी का अब तक का प्रदर्शन। स्पेनीश लीग ला_लीगा में मेसी ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए 9 गोल किए। जबकि चैंपियंस लीग में बारका की ओर से 10 गोल दागे और क्लब वर्ल्ड , स्पेन-सूपर कप में 1-1 गोल किया। साथ ही जॉन गेम्पर ट्रॉफी में मेसी ने 2 गोल किए। मेसी ने ऑल-ऑवर लीग्स में अच्छा प्रदर्शन किया।