2016 के 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Swimming - Olympics: Day 2
#7 एंजलिक कर्बर
Ad
_91106719_035217597

2016 में ग्रैंडस्लैम सर्किट पर एक नई चैंपियन का आगाज हुआ। ये चैंपियन हैं जर्मनी की एंजलिक कर्बर। जो टॉप खिलाड़ियों की हमारी लिस्ट में सातवें नंबर पर है। इस साल कर्बर ने दिग्गज महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स को पछाड़ते हुए ना सिर्फ नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा जमाया बल्कि कर्बर ने 2016 का अंत भी विमेन टेनिस एसोसिएशन की रैंकिंग में नंबर 1 पर रह कर किया। 28 साल की कर्बर साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थी। कर्बर का ये पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था और फाइनल में उनके सामने थी दिग्गज सेरेना विलियम्स। सेरेना के लिए 7वीं रैंकिंग वाली एंजेलिक कर्बर के खिलाफ फाइनल मुकाबला बेहद आसान माना जा रहा था, लेकिन सेरेना के दबदबे के आगे कर्बर ने हार नहीं मानी, उन्होंने सभी को चौंकाते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया। कर्बर ने सेरेना विलियम्स को 6-4, 3-6, 6-4 से हराकर साल का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद कर्बर की साल की दूसरी सबसे बड़ी उपल्बधि रही रियो ओलंपिक में जर्मनी के लिए सिल्वर मेडल जीतना। साल 2016 में कर्बर का ड्रीम रन यहीं नहीं रूका। इसके बाद साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन की ट्रॉफी भी उनका ही इंतजार कर रही थी। कर्बर ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में चेकगणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर अमेरिकी ओपन महिला सिंगल पर कब्जा जमाया। कर्बर डब्ल्यूटीए की वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप वरीयता हासिल करने वाली जर्मनी की दूसरी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले टेनिस इतिहास की महानतम खिलाड़ियों में शुमार स्टेफी ग्राफ 1987 से 1996 के बीच विश्व वरीयता में टॉप पर रहीं थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications