2016 के टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में साक्षी मलिक 9वें नंबर पर काबिज हुई हैं। भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिलाकर देशवासियों का सीना चौड़ा कर दिया। साक्षी मलिक ने रियो ओलिंपिक में 58 किग्रा भारवर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने कांस्य पदक के लिए प्ले ऑफ मुकाबले में जुझारू प्रदर्शन करते हुए किर्गिस्तान की पहलवान एसुलू तिनिवेकोवा को हराकर मेडल जीता। साक्षी की जीत के ने रियो ओलिंपिक में भारतीय खेमें में 11 दिनों से जारी मेडल का इंतजार भी खत्म किया और साथ ही साक्षी ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं। इस जीत के साथ ही साक्षी ओलिंपिक मेडल हासिल करने वाली चौथी भारतीय महिला एथलीट भी बनीं। इस मैच के पहले पीरियड में वो किर्गिस्तान की पहलवान एसुलू तिनिवेकोवा से 0-5 से पिछड़ गईं। दूसरे पीरियड में शुरुआत में पिछड़ने के बाद साक्षी ने जबर्दस्त वापसी की और 8-5 से दूसरा सेट जीतकर साक्षी ने भारत की झोली में मेडल डाला। कुश्ती में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी महिला पहलवान ने देश के लिए पदक जीता हो। निश्चित तौर पर साक्षी की ये उपलब्धि देश में और महिला पहलवानों को ओलिंपिक की तैयारियों के लिए प्रेरित करेगी।