Turkey Athletes Won Medal Without Specialised Equipment : हर चार साल पर जब ओलंपिक का आयोजन होता है तो फिर कई सारी प्रेरणादायक कहानियां भी देखने को मिलती हैं। खिलाड़ी जब मेडल जीतता है तो पूरी दुनिया उसकी तारीफ करती है लेकिन उस मेडल के पीछे की कहानी भी कई बार काफी दिलचस्प होती है।
हम आपको एक ऐसे ही एथलीट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता और अब उनकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। हम बात कर रहे हैं तुर्की के निशानेबाज यूसुफ दीकेच की जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपनी साथी सेव्वल इलायदा तारहान के साथ सिल्वर मेडल जीता।
तुर्की के निशानेबाज ने किया गजब कारनामा
यूसुफ दीकेच की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्हें अपने देश की तरफ से इस ओलंपिक के लिए कोई विशेष उपकरण नहीं मिले थे। खबरों के मुताबिक शूटिंग के लिए जो जरुरी उपकरण होते हैं वो ज्यादातर यूसुफ दीकेच के पास नहीं थे। उनके पास विशेष चश्मे, धुंध से बचने के लिए लेंस, और शोर से बचने के लिए ईयर प्रोटेक्शन तक नहीं था। इसके बावजूद वो आराम से जेब में हाथ डालकर शूटिंग करते रहे और सिल्वर मेडल जीत लिया। इसी वजह से उनकी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।
दक्षिण कोरिया ने पूरी किट के साथ अपने प्लेयर्स को शूटिंग में भेजा था। तुर्की ने 51 साल के एथलीट को बिना किसी स्पेशल लेंस के भेज दिया और उन्होंने सिल्वर मेडल भी जीत लिया।
तुर्की के शूटर यूसुफ दीकेच ने लीजेंडरी काम किया है।
तुर्की ने 51 साल के शख्स को बिना किसी खास लेंस, आई कवर और ईयर प्रोटेक्शन के साथ ओलंपिक में भेज दिया और उन्होंने सिल्वर मेडल भी जीत लिया।
आपको बता दें कि ओलंपिक के दौरान कई सारी दिलचस्प कहानियां एथलीट्स की जानने को मिलती हैं। यूसुफ दीकेच ने भी अपने इस कारनामे से एक अलग पहचान बना ली है। इंटरनेट पर उनकी काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि इसी स्पर्धा में भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किया है।