Ultimate Kho Kho 2022 के पहले सीजन का रोमांचक आगाज, गुजरात जायंट्स और तेलुगु योद्धाज ने किया जीत से आगाज

अल्टीमेट खो खो की हुई धमाकेदार शुरुआत (Photo: Ultimate Kho Kho)
अल्टीमेट खो खो की हुई धमाकेदार शुरुआत (Photo: Ultimate Kho Kho)

पुणे, 14 अगस्त, 2022: रविवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अल्टीमेट खो-खो के उद्घाटन संस्करण का रोमांचक आगाज हुआ। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जिसमें गुजरात जायंट्स ने मुम्बई खिलाड़ीज और तेलुगु योद्धाज ने चेन्नई क्विक गन्स को हराकर अपने-अपने अभियान का विजयी आगाज किया।

Ad

गुजरात ने 69 अंक हासिल किए, जबकि मुंबई की टीम मैच में 44 अंक ही हासिल करने में कामयाबी हो सकी। इसी तरह तेलुगु टीम ने चेन्नई क्विक गन्स को 38 के मुकाबले 48 अंकों से हराया।

इस घरेलू लीग में इन दोनों टीमों के बीच हुए इस शानदार मुकाबले को प्रत्यक्ष देखने के लिए श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हॉल पूरी तरह भरा हुआ था।

भारत की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित खो-खो लीग के उद्घाटन के अवसर पर पारंपरिक ढोल बजाया गया। उद्घाटन तेनजिंग नियोगी (सीईओ और लीग कमिश्नर, अल्टीमेट खो-खो), सुधांशु मित्तल ( अध्यक्ष, खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया), एमएस त्यागी ( महासचिव, खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया), प्रकाश जावड़ेकर ( पूर्व केंद्रीय मंत्री), छह फ्रेंचाइजी के मालिकों और प्रतिनिधियों के साथ, जिसमें संजय जुपुडी और श्रीनाथ चित्तूरी (चेन्नई क्विक गन्स), सत्यम त्रिवेदी (गुजरात जायंट्स), जान्हवी धारीवाल बालन, पुनीत बालन और बादशाह (मुंबई खिलाड़ी), लीलन साहू (ओडिशा जगरनॉट्स), जिगर शाह (राजस्थान वारियर्स) और जीएम रुचिर (तेलुगु योद्धा) शामिल हैं, की उपस्थिति में किया गया।

गुजरात के कप्तान रंजन शेट्टी ने टॉस जीतकर डिफेंड करने का फैसला किया। मुंबई ने पावरप्ले के साथ शुरुआत की। उन्होंने अपने दो वज़ीरों - दुर्वेश सालुंके और अविक सिंघा को सक्रिय किया। गुजरात ने विनायक पोकार्डे, अक्षय भांगरे और मारेप्पा के बैच को मैदान पर उतारा। हालांकि, दो मिनट से भी कम समय में, वे उन तीनों को सफलतापूर्वक बाहर करने में सफल रहे।

मैच के पहले टर्न के अंत में मुंबई खिलाड़ीज 22-2 की बढ़त ले चुके थे। पहले बैच में आकर, रोहन कोरे ने दूसरे टर्न में गुजरात के अटैक का परीक्षण किया, क्योंकि उन्होंने तीन मिनट और दो सेकंड मैट पर बिताए। हालांकि, इसके बाद गुजरात ने जल्द वापसी करते हुए पहली पारी 26-24 की बढ़त पर समाप्त किया।

मुंबई खिलाड़ीज ने दूसरी पारी के पहले सात मिनट में 20 अंकों के साथ बढ़त हासिल कर ली। वह 44-30 के स्कोर से आगे हो गए थे। निर्णायक फाइनल टर्न में गुजरात ने शानदार खेल दिखाते हुए 39 अंक बटोरे और मैच को आराम से जीत लिया।

दूसरी ओर, दिन के दूसरे मुकाबले में तेलुगु ने बड़े आराम से चेन्नई के हरा दिया। पहली पारी में तेलुगु योद्धाज को 29-15 की लीड मिली हुई थी। चेन्नई ने हालांकि इसके बाद 23-19 के स्कोर के साथ जोरदार वापसी की लेकिन वह अपनी हार को नहीं बचा सकी।

लीग इस स्वदेशी खेल को एक आधुनिक अवतार में प्रस्तुत कर रही है, जिसमें टेलर मेड और वजर और पावरप्ले जैसे रोमांचक इनोवेशन शामिल हैं। अल्टीमेट खो खो को अमित बर्मन ने खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से प्रमोट किया है।

लीग के दूसरे दिन, राजस्थान वॉरियर्स और ओडिशा जगरनॉट्स अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। वे क्रमशः मुंबई खिलाड़ीज और चेन्नई क्विक गन्स से भिड़ेंगे।

छह फ्रेंचाइजी, चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ी, ओडिशा जगरनॉट्स, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धा 22 दिनों की अवधि तक चलने वाले सीजन 1 में खिताब के लिए मुकाबला करेंगे।

सीजन-1 का रोमांचक एक्शन सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पांच अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित किया जा रहा है। सोनी टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी और मराठी) सोनी टेन 4 (तेलुगु और तमिल) इसे लाइव दिखा रहे हैं जबकि ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है।

प्रत्येक दिन दो मैच खेले जाएंगे, जिनका लाइव कवरेज भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। सीजन-1 में, सभी टीमें लीग चरण के दौरान दो बार एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। इनमें से शीर्ष -4 में रहने वाली टीमें नॉकआउट चरण में जाएंगी। नॉकआउट मुकाबले प्लेऑफ प्रारूप में खेला जाएगा।

Press Release

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications