फुटबॉल के मैदान में हुआ बड़ा बवाल, खिलाड़ियों और फैंस के बीच जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल

फैंस और खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट (Photo Credit -@Llourinho/@FOXSoccer)
फैंस और खिलाड़ियों के बीच हुई मारपीट (Photo Credit -@Llourinho/@FOXSoccer)

Fans and Players Fight in Copa America Semi-Final : उत्तरी कैरोलिना में कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में बड़ा बवाल हो गया। मैच हारने के बाद उरुग्वे के खिलाड़ी फैंस से भिड़ गए और फैंस और प्लेयर्स के बीच जमकर हाथापाई हुई। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें उरुग्वे के खिलाड़ी और फैंस एक दूसरे से हाथापाई कर रहे हैं। मैदान में काफी देर तक जमकर बवाल हुआ।

Ad

कोपा अमेरिका का दूसरा सेमीफाइनल मैच उरुग्वे और कोलंबिया के बीच खेला गया। इस मैच में कोलंबिया ने उरुग्वे को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कोलंबिया ने फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना अर्जेंटीना की टीम से होगा। लियोनल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।

उरुग्वे की टीम इस हार के बाद बाहर हो गई है लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके खिलाड़ी फैंस के साथ मारपीट कर रहे हैं। उरुग्वे के डार्विन नुनेज़ मैदान से सीधा दर्शक दीर्घा में चले गए और फैंस से उनकी लड़ाई हो गई। जवाब में फैंस भी लात-घूंसे चला रहे हैं और मैच के बाद काफी हंगामा देखने को मिला।

उरुग्वे के डार्विन नुनेज़ और फैंस के बीच जमकर हुई लड़ाई

Anything Liverpool के मुताबिक डार्विन नुनेज़ अपनी फैमिली को कोलंबियन फैंस से बचाने के लिए स्टैंड में गए थे और इसी वजह से उन्होंने हाथापाई की थी। आप भी देखिए ये वीडियो।

Ad
Ad
Ad

"फैमिली की सुरक्षा के लिए फैंस से भिड़ गए खिलाड़ी"

उरुग्वे के कप्तान ने भी यही बात कही। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अपने परिवार वालों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की फैमिली स्टैंड में थी, उसमें छोटे बच्चे भी थे लेकिन सुरक्षा के लिए कोई भी वहां पर तैनात नहीं था। इसी वजह से प्लेयर्स को स्टैंड में जाना पड़ा, क्योंकि उनके परिवार का सवाल था।

वहीं इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संस्था CONMEBOL ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि किसी प्रकार की हिंसा स्वीकार्य नहीं है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications