भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने यूएस ओपन 2020 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरूआत की है। सुमित नागल ने ग्रैंड स्‍लैम टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। सुमित नागल ने अमेरिका के ब्रैडली क्‍लान को मंगलवार को पुरुषों के एकल मुकाबले में 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। पिछले साल रोजर फेडरर के खिलाफ यूएस ओपन में मुकाबला खेलकर सुर्खियां बटोरने वाले सुमित नागल ने कोर्ट नंबर-12 पर दो घंटे और 12 मिनट में क्‍लान को पटखनी दी।Sumit Nagal is the first Indian man to win a match at the #USOpen in 7 years.He's onto the second round after defeating Klahn 6-1, 6-3, 3-6, 6-1.@nagalsumit I #USOpen pic.twitter.com/h30hVPeaWu— US Open Tennis (@usopen) September 1, 202023 साल के सुमित नागल इस समय दुनिया में 124वीं रैंक पर हैं। अब सुमित नागल का यूएस ओपन के दूसरे राउंड में सामना डॉमिनिक थीम से होगा, जिन्‍होंने जिन्‍होंने स्‍पेन के जौम मुनार के रिटायर होने से पहले 6-7, 3-6 काफी संघर्ष किया। बता दें कि सुमित नागल ने मंगलवार को यूएस ओपन 2020 के दूसरे दौर में पहुंचकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। सुमित नागल सात साल में यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सोमदेव देवबर्मन (2013) ने ग्रैंड स्‍लैम के प्रमुख ड्रॉ में मुकाबला जीता था। सुमित नागल ने पिछले साल यूएस ओपन में डेब्‍यू किया था।पिछले साल सुमित नागल ने ग्रैंड स्‍लैम को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं क्‍योंकि उनका पहला मुकाबला 20 बार के ग्रैंड स्‍लैम चैंपियन रोजर फेडरर से था। भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने स्विस दिग्‍गज को हैरान करते हुए पहला सेट जीत लिया था। हालांकि, रोजर फेडरर ने वापसी की और मुकाबला 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से अपने नाम किया था। सुमित नागल ने यूएस ओपन 2020 के दूसरे राउंड में पहुंचक करीब 73 लाख रुपए सुरक्षित कर लिए हैं। यह उनका अब तक का सबसे बड़ा चेक होगा। सुमित नागल और ब्रेडले क्‍लान का मुकाबला बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ।My first Slam win. It was definitely a special moment and a match I will not forget. Thank you everyone for the wishes❤️Next match on Thursday, gonna be a fun one 🙃Special thanks to my team - @vkfofficial @imVkohli @SOLINCOsports @IndianOilcl @lottosport pic.twitter.com/u6CqeJa34n— Sumit Nagal (@nagalsumit) September 2, 2020सुमित नागल छा गए23 साल के सुमित नागल ने कोर्ट नंबर-12 पर धमाकेदार शुरूआत की और पहला सेट आसानी से जीता। सुमित नागल ने तीन बार क्‍लान की सर्विस ब्रेक की। दूसरे सेट में सुमित नागल को एक बार फिर क्‍लान की खराब सर्विस का फायदा मिला, जिससे वह 4-2 की बढ़त बनाने में कामयाब हो गए। सुमित नागल ने दूसरा सेट भी अपने नाम किया। 2010 एनसीएए सिंगल्‍स चैंपियन और आठ चैलेंजर खिताब के मालिक ब्रेडले क्‍लान ने तीसरे सेट में जोरदार वापसी की। उन्‍होंने आठवें गेम में सुमित नागल की सर्विस ब्रेक की। भारतीय टेनिस स्‍टार ने तीसरे सेट में सरेंडर कर दिया। क्‍लान ने ऐस जमाकर तीसरे सेट की समाप्ति की।इसके बाद सुमित नागल ने दोबारा अपना ध्‍यान लगाया और चौथा सेट केवल 28 मिनट में अपने नाम कर लिया। वैसे भी मैच में सुमित नागल का दबदबा देखने को मिला। उन्‍होंने 80 प्रतिशत अपनी पहली सर्व में अंक हासिल किए। सुमित नागल ने क्‍लान (32) की तुलना में 17 विनर्स ही लगाए, लेकिन अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने काफी अनफोर्स एरर किए।