Olympic Bronze Medal Quality Questioned : पेरिस ओलंपिक 2024 अब धीरे-धीरे अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है। पेरिस ओलंपिक में कई सारे नए रिकॉर्ड स्थापित हुए तो कई सारे विवाद भी देखने को मिले। एक नया विवाद अब इस ओलंपिक में कांस्य पदक को लेकर सामने आया है। यूएस के स्केटबोर्डर न्याजा ह्यूस्टन ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल की क्वालिटी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि एक ही हफ्ते में उनके ब्रॉन्ज मेडल का कलर पूरी तरह से उतर गया और यह काफी पुराना लगने लगा।
न्याजा ह्यूस्टन ने यूएस टीम के साथ 29 जुलाई को स्केटबोर्डिंग का कांस्य पदक जीता था लेकिन इसके एक हफ्ते के बाद उन्होंने बताया कि किस तरह उनके मेडल का कलर उतर गया है और यह काफी पुराना लगने लगा है।
यूएस के एथलीट ने मेडल्स की क्वालिटी पर उठाया सवाल
न्याजा ह्यूस्टन ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया कि पेरिस ओलंपिक का कांस्य पदक जब तक नया रहता है, तब तक तो काफी अच्छा लगता है लेकिन इसके बाद काफी खराब हो जाता है। उन्होंने कहा,
ये ओलंपिक मेडल्स जब तक नए हैं, तब तक तो काफी अच्छे दिखते हैं लेकिन मेरी स्किन पर लगने, कुछ पसीने के बाद और मेरे दोस्तों ने जब इसे पहना तो उसके बाद से ये उस क्वालिटी का मेडल नहीं रह गया, जो आपने सोचा था। अगर आप इसे देखें तो काफी खुरदुरा हो गया है। यहां तक कि इसका सामने का हिस्सा भी उजड़ने लगा है। आपको ओलंपिक मेडल की क्वालिटी थोड़ी और बेहतर करनी चाहिए।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अभी तक कई सारे विवाद देखने को मिल चुके हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान ही एक कोच की मौत हो गई थी। इसके बाद सीन नदी के गंदे पानी की वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस नहीं कर पाए थे। फिर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया और फाइनल में पहुंचने के बावजूद वो मेडल नहीं जीत पाईं। हालांकि उनके मामले की सुनवाई अभी चल रही है। अब मेडल को लेकर नया विवाद सामने आया है।